भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036
भोपाल मध्य प्रदेश शासन द्वारा 20 से 26 दिसंबर में आयोजित 9 वे अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में का शुभारंभ मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान जी के हाथों एवं समापन मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं वन मंत्री विजय शाह जी ने किया।
…… 9 वे अंतरराष्ट्रीय वन मेले में अलग-अलग कई देशों से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैद्य और वैज्ञानिक भी आए। मेले में वैद्यों ने नि:शुल्क नाड़ी परीक्षण किया,
इस आयोजन में अलग-अलग राज्यों और देशों से आए वैद्यो ने लगभग 40 हजार से ज्यादा लोगों की नाड़ी परीक्षण कर असाध्य बीमारियों का समाधान भी बताया। छह दिवसीय मेले में सबसे ज्यादा नाड़ी परीक्षण का रिकॉर्ड नाड़ी वैद्य पंडित विनोद मिश्रा (त्रिगुणाचार्य) जी के नाम रहा। इन्हें नाड़ी परीक्षण के लिए शासन द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
……मेले में महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल द्वारा नशामुक्ति के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि वितरण की गई। साथी नशा मुक्ति के उपाय भी बताए गए।
मेले में अलग-अलग दुर्लभ वन औषधियों के साथ ही वन उत्पाद का क्रय विक्रय हुआ जिसमें प्रदेश की सभी वन समितियों ने भाग लिया और अपने अपने जंगलों के उत्पाद लेकर आए जिसमें बांस से बने हुए टेबल कुर्सियां फर्नीचर, महुआ तिल के लड्डू, ऑर्गेनिक गुड तिल अलसी, लोगों ने जमकर खरीदा इसके साथ ही मेले में वन विभाग द्वारा औषधि पौधों का भी वितरण किया गया। विंध्या हर्बल द्वारा टेबलेट निर्माण की मशीनरी इकाई का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें लोगों ने काफी रूचि और जानकारी ली।
मेले में अलग-अलग जिलों से आए वन समितियों की लगभग 3 करोड़ की जड़ी बूटियां बिकी। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा संचालित विंध्या हर्बल के लगभग 25 करोड़ के एएमयू साइन हुए।
……….मेले में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम भी हुए जिसमें प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर, प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी भाग लिया।
