




पूरा मामला…
जबलपुर ,डीसाईपल चर्च कंपाउंड की जमीन सरकारी खाते में राशि बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नीलाम की जा रही है जबकि नीलाम की जाने वाली जमीन नगर तथा निवेश से ओपन एरिया घोषत है उक्त जमीन सरकार द्वारा नीलाम करने पर कंपाउंड रहवासियो एवं चर्च मेम्बर्स को आपत्ति है सभी डीसाईपल चर्च कंपाउंड रहवासी एवं चर्च मेम्बर्स का कहना है कि सिविल स्टेशन, ब्लॉक संख्या 4, प्लॉट संख्या के ई-निविदा-सह-नीलामी दिनांक 28/12/2022 के लिए। 15/1, 15/8, 15/9, 15/10, 15/16, 15/17, 15/30, 15/31, 15/42 UCNIT को पट्टे पर दिया गया था और पिछले 50 वर्षों से डीसाईपल चर्च कंपाउंड के उपयोग में है। एमपी स्टेट एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने भूखंड संख्या 15/1 वाली भूमि के लिए बोली आमंत्रित की है जिसके प्लाट नम्बर इस प्रकार है 15/8, 15/9, 15/10, 15/16, 15/17, 15/30, 15/31, 15/42
गौरतलब है कि प्लॉट नम्बर नगर निवेश विभाग एवं नगर निगम जबलपुर द्वारा क्रमांक 27/2.4.1970 दिनांक 14/05 द्वारा स्वीकृत ले आउट प्लांट का अंग है। 1970. स्वीकृत योजना के अनुसार भूखण्डों को समुदाय के सदस्यों अनुमोदन के साथ हस्तांतरित कर दिया गया है, और संबंधित हस्तांतरण के लिए स्वतंत्र पट्टे उनके पक्ष में निष्पादित किए गए हैं।
ले-आउट प्लान के अवलोकन मे स्पष्ट रूप से नीलाम की जाने वाली प्रस्तावित भूमि खुली भूमि है जिसे स्थानांतरितियों आवंटियों डीसाईपल चर्च कंपाउंड के निवासियों के सामान्य उपयोग के लिए खुला छोड़ना अनिवार्य है।
सभी डीसाईपल चर्च कंपाउंड निवासियों एवं चर्च सदस्य अतुल जोसफ ,विनोद चेम्बर,विनय लाल,रेव्ह. एस. निलेश सिंग जेम्स,जोसफ लाजरस,साधना स्टील पास्टर जेम्स आदि में आक्रोश है मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है इस प्रकार नीलामी करना उचित नही।