प्री-बिड नीलामी से ईसाई समाज में आक्रोश

Uncategorized जबलपुर भोपाल मध्य प्रदेश राजनीति
कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा, डीसाइपल कंपाउंड निवासी ,चर्च मेम्बर्स
एस.डी.एम.रांझी ऋषभ जैन ने कहा कि नीलामी के संबंध में प्री बिड बैठक संपन्न की जा चुकी है कंपाउंड में रहवासियों को आपत्ति थी जिन्हें समझाइश दी जा चुकी है कि यह जमीन सरकारी है एवं मध्यप्रदेश शासन की है जिसकी नीलामी करना उचित है
विधायक मध्य क्षेत्र विनय सक्सेना का कहना है कि मध्यप्रदेश में अधिकारियों ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए पूरे प्रदेश नियम के विरुद्ध नीति से काम कर रही हैं आने वाले समय में गार्डन और ग्रीन लैंड भी ऐसे ही बेच दिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार केवल दलित पिछड़े वर्ग एवं ईसाई समाज को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है एक तरफ भू माफिया पर लगाम कसने की बात करते है और दूसरी ओर भू माफिया के जैसे आचरण करते हुए जन सामान्य के उपयोग की जमीन हड़प रहे है आज प्री बिड बैठक कर जिस जमीन को नीलामी में बेचा जा रहा नगर तथा निवेश मे ओपन एरिया घोषित है यह सब सरकारी नक्शों में सरकारी नियम का पालन करते हुए दर्ज हैं आज अगर यह जमीन सरकार द्वारा नीलाम कर दी जाती है तो बिल्डरों को एक सुनहरा अवसर मिल जाएगा जितने भी ओपन स्पेस प्रदेश मे स्वच्छ जलवायु हेतु रक्षित किये हुए हैं उनकी भी जल्द नीलामी कर दिया जाएगा
ईसाई समाज एवं चर्च के पदाधिकारियों का कहना है कि यह जमीन नगर तथा निवेश से चर्च को दी गई है उक्त जमीन प्रथम में मैदान है जिसमें गाड़ी पार्किंग एवं द्वितीय जमीन में चर्च की आराधना के लिए प्रत्येक रविवार उपयोग होती है पद अधिकारियों के अनुसार यह सब उस समय हो रहा है जब सभी कंपाउंड वासी अपने त्योहारों की खुशियां मना रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा यह मुसीबत जानबूझकर दी जा रही है पदाधिकारियों का कहना है कि यह पूरा केस उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और हम सभी को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए

पूरा मामला…

जबलपुर ,डीसाईपल चर्च कंपाउंड की जमीन सरकारी खाते में राशि बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नीलाम की जा रही है जबकि नीलाम की जाने वाली जमीन नगर तथा निवेश से ओपन एरिया घोषत है उक्त जमीन सरकार द्वारा नीलाम करने पर कंपाउंड रहवासियो एवं चर्च मेम्बर्स को आपत्ति है सभी डीसाईपल चर्च कंपाउंड रहवासी एवं चर्च मेम्बर्स का कहना है कि सिविल स्टेशन, ब्लॉक संख्या 4, प्लॉट संख्या के ई-निविदा-सह-नीलामी दिनांक 28/12/2022 के लिए। 15/1, 15/8, 15/9, 15/10, 15/16, 15/17, 15/30, 15/31, 15/42 UCNIT को पट्टे पर दिया गया था और पिछले 50 वर्षों से डीसाईपल चर्च कंपाउंड के उपयोग में है। एमपी स्टेट एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने भूखंड संख्या 15/1 वाली भूमि के लिए बोली आमंत्रित की है जिसके प्लाट नम्बर इस प्रकार है 15/8, 15/9, 15/10, 15/16, 15/17, 15/30, 15/31, 15/42
गौरतलब है कि प्लॉट नम्बर नगर निवेश विभाग एवं नगर निगम जबलपुर द्वारा क्रमांक 27/2.4.1970 दिनांक 14/05 द्वारा स्वीकृत ले आउट प्लांट का अंग है। 1970. स्वीकृत योजना के अनुसार भूखण्डों को समुदाय के सदस्यों अनुमोदन के साथ हस्तांतरित कर दिया गया है, और संबंधित हस्तांतरण के लिए स्वतंत्र पट्टे उनके पक्ष में निष्पादित किए गए हैं।
ले-आउट प्लान के अवलोकन मे स्पष्ट रूप से नीलाम की जाने वाली प्रस्तावित भूमि खुली भूमि है जिसे स्थानांतरितियों आवंटियों डीसाईपल चर्च कंपाउंड के निवासियों के सामान्य उपयोग के लिए खुला छोड़ना अनिवार्य है।
सभी डीसाईपल चर्च कंपाउंड निवासियों एवं चर्च सदस्य अतुल जोसफ ,विनोद चेम्बर,विनय लाल,रेव्ह. एस. निलेश सिंग जेम्स,जोसफ लाजरस,साधना स्टील पास्टर जेम्स आदि में आक्रोश है मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है इस प्रकार नीलामी करना उचित नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *