मशहूर गायक सोनू निगम पर जानलेवा हमला किया गया। एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सिंगर और उनके भाई पर यह हमला हुआ है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। खुशकिस्मती से सोनू निगम सुरक्षित हैं। उनके भाई को काफी चोट लगी हैं। सोनू निगम के बॉडीगार्ड द्वारा सोनू निगम को सुरक्षित बचा लिया

चेंबूर में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान एक हादसा हुआ, जहां सोनू निगम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि, आज चेम्बूर फेस्टिवल का आखरी दिन था, जिसमें सोनू निगम को बुलाया गया था. जिस वक्त सोनू निगम परफॉर्म कर वापस जा रहे थे, उसी दौरान कुछ लोग सेल्फी लेने लगे, तभी सोनू निगम की टीम का एक आदमी नीचे गिर गया, उसे अस्पताल लाया गया. मुलाइजा कराने के बाद घर भेज दिया गया. सोनू की हालत बिल्कुल ठीक है.
सोनू निगम खुद इस हादसे से शॉक में हैं, इसलिए उन्होंने बात करने से मना कर दिया. हादसे में जिसे चोट लगी वो सोनू के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हमला करने वालों की पहचान में जुटी है.