जबलपुर,खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने की खाद्य पदार्थ विक्रय प्रतिष्ठानो मे आगामी त्योहारों एवं ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत को देखते हुए आम जनों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा प्रशासन जबलपुर की टीम ने आज बुधवार को खाद्य पदार्थों के विक्रय प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने शुभम डेयरी विजय नगर से कलाकंद एवं दूध, दीनदयाल चौराहा स्थित केसरी मिष्ठान भंडार से नमकीन, शाही ठाठ विजय नगर से मावा मिठाई व मैदा मदन महल स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार से मलाई पेड़ा, खोवा मंडी स्थित मावा विक्रेताओं शिखर चंद जैन से खोवा व राजेंद्र जैन से खोवा, वैभव जैन से खोवा, राजा रसगुल्ला मिलोनीगंज से खोवा पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिए गए । सभी नमूनों को परीक्षण हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है ।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री संजय गुप्ता, श्रीमती माधुरी मिश्रा, श्रीमती सारिका दीक्षित एवं श्री विनोद धुर्वे शामिल थे। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।