जिला जबलपुर के ग्राम पंचायत बगरई श्री शनि धाम मैदान में चल रही सरपंच कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का फाइनल मुकाबला 12 मार्च रविवार को दोपहर 11 बजे से मेजबान बगरई और गोंहचर की टीम के बीच में खेला जाएगा।
प्रतियोगिता कॉमेंटेटर एवं निर्णायक, भाजपा मीडिया प्रभारी अजय नीलकंठ असैया से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं आयोजक ग्राम पंचायत बगरई सरपंच श्री उमेश जयसवाल , संयोजक सरपंच सुपुत्र ओम जयसवाल एवं राम जयसवाल होंगे प्रतियोगिता संचालक राजू सिंह जारौलिया एवं अमन बर्मन, द्वारा किया जावेगा। विशेष सहयोगी रॉकी दादा, अनिकेत (अंकू) बर्मन, बड्डू बर्मन, रंजीत असैया, कपिल बर्मन, सुल्तान बर्मन, अजय बर्मन, बंटी श्रीपाल, साजन बर्मन, करन बर्मन, आकाश लोधी, नीलेश बझैया, अरुण रजक एवं समस्त ग्रामवासी बगरई द्वारा रहेगा।सभी ग्राम एवं शहरवासियों से रोचक मुकाबले को देखेएवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करें