रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
बिल्हा नगर में अवैध प्लाटिंग के खरीद फरोख्त किये जाने का खेल काफी समय से चल रहा है विगत पांच वर्षों में कांग्रेस के सत्ता में आने के पश्चात सत्ता संगठन से जुड़े दलालों ने बगेर नगर पंचायत के अनुमति लिये खुलेआम नियमो कि धज्जियां उड़ा रहे हैं नगर पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष नानक रेलवानी के पुत्र नीरज रेलवानी के पुत्र समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ सी एम ओ ने थाने में एफ आर दर्ज करवाते हुए नोटिस जारी किया है.

नगर पंचायत सी एम ओ ने नोटिस में खसरा नंबर 307/2 307/5 307/21 में नीरज रेलवानी पिता नानक रेलवानी नितीन पटेल पिता दिव्यानद पटेल नवीन पटेल पिता दिव्यानद पटेल दिव्या नंद पटेल मेवालाल पटेल राजेश साहा पिता सतेन्द्र साहा महावीर सीटी मोपका को नोटीस जारी करते हुए आज तक जितने भी रजिस्ट्री इनके द्वारा की गई है उन्हे शून्य किये जाने की कारवाई करते हुए इनके खिलाफ नगरपालिका अधिनियम 1961की घारा 339 के तहत् कारवाई करते हुए बिल्हा आरक्षी अघिक्षक को एफ आर आई दर्ज की जा रही है बताया जा रहा है कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष के पुत्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों की पर्ची गिरवी रख उनकी जमीनों को बेचा भी जाता है तथा अवैध प्लाटिंग कर बेचा जाता है नीरजरेलवानी का आतंक इतना बढ़ गया है कि इसके ख़िलाफ़ कोई भी आवाज़ उठाने से डरता है।
अगर आपके पास भी ऐसी है जबरदस्त खबरें हैं तो हमसे संपर्क करके खबर हमारे व्हाट्सएप नंबर 9893221036 भेजिए हम खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित करेंगे