बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
बिलासपुर से हनीफ मेनन की रिपोर्ट
बिलासपुर। जिले के बेलतरा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से रायपुर शामिल होने जा रहे बस का सुबह पांच बजे नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से टकराकर जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा के पास सुबह 5 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से बस की टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार 3 लोगो मौके पर ही मौत हो गई। वही 11 लोग घायल हो गए बताया जा रहा है की बस में कुल 47 लोग सवार थे। जिसे अन्य राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्कालित उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। वही गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतको परिजनों को चार चार लाख रुपये देने की घोषणा राज्य सरकार के तरफ किया है