बिलासपुर से हनीफ मेमन की रिपोर्ट
नौकरी लगते ही छोड़ दिया बिलासपुर
बिलासपुर । मुंगेली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को उसके परिचित युवक ने झांसा दिया और उसके साथ लगातार अनाचार करता रहा युवती इसकी शिक़ायत करने लगी तो पुलिस कर्मी ने एक ही समाज का होने की बात कहकर शादी का वादा किया कुछ समय बाद युवक की नौकरी पुलिस विभाग में लग गई उसके पश्चात उसने शादी करने से इंकार कर दिया
पीड़िता ने इस की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की पुलिस अधिकारियों के आदेश के पश्चात महिला थाना बिलासपुर में अपराध दर्ज करलिया गया मुंगेली ज ले में रहने वाली युवती बिलासपुर के सिविल लाईन क्षेत्र में रहकर निजी संस्थान में नौकरी करती थी युवती ने अपने शिक़ायत में बताया उसके भाई मुंगेली में रहकर पढ़ाई करते थे
इस दौरान उसके भाईयों की पहचान जानसन प्रभाकर से हुईं इसके चलते युवक और युवती के बीच पहचान हो गई जान पहचान का फ़ायदा उठाकर युवक एक दिन युवती केघर आया उसने युवती को अपने रिश्तेदार के घर घुमाने का बहाना करके ले गया और अनाचार किया घबराई युवती घटना की जानकारी परिजनों को दी इस पर युवक ने एक ही समाज के होने पर शादी का झांसा दिया लेकिन कूछ समय पश्चात जब युवक की नौकरी पुलिस विभाग में लगी तो उसने युवती से दूरियां बना ली तब पीड़िता ने इस की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की पिडिता ने पुलिस अधिकारियों को बताया की आरोपी पुलिस मुंगेली जिले के फास्टर पुर थाने में पदस्थ हैं बिलासपुर महिला थाने में जीरो में अपराध दर्ज कर केश डायरी मुंगेली जिले के फास्टर पुर को भेज दिया है