हनीफ मेमन // बिलासपुर
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त दपूमरे़ मुनव्वर खुर्शीद ने सुरक्षा सम्मेलन में अतिउत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 , उत्कृष्ट कार्य पर 6 महानिदेशक प्रशंसा से 2 बल सदस्यों को सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
आज रेल सुरक्षा बल के प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ने शनिवार को बुधवारी बाजार स्थित बैरक में सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था। एक कार्यक्रम में रेल सुरक्षा बल के वर्ष 2019/20 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल में अतिउत्कृष्ट कार्य करने वाले *04 बल सदस्य, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 बल सदस्य तथा महानिदेशक प्रशंसा से सम्मानित 02 बल सदस्यों को सेवा पदक से सम्मानित किया। इस संबध में रेल सुरक्षा बल आईजी मुख्यालय बिलासपुर जोन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार पंद्रह जुलाई 23 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुनव्वर खुर्शीद के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का बुधवारी बाजार स्थित बैरक में सुरक्षा सम्मेलन लिया गया, जिसमें उनके द्वारा सभी बल सदस्यों को यात्री संपत्ति और रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और बचाव के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए उनके द्वारा सभी बल सदस्यों को पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने हेतु उचित सुझाव दिया गया। उनके द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी तथा जवानों को उच्च कोटि का अनुशासन तथा फिजिकल फिटनेस मेंटेन करते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में और अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान द्वारा जवानों का समस्याओं को सुना गया तथा उसका निराकरण भी किया।
आईजी श्री खुर्शीद द्वारा आगे कार्यक्रम मे वर्ष 2019/20 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल में अतिउत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 बल सदस्य एस के शुक्ला निरीक्षक रेसुब पोस्ट पेंड्रा रोड, एफ आर यादव सहायक उप निरीक्षक रेसुब पोस्ट अनूपपुर , एन के केवट प्रधान आरक्षक रेसुब पोस्ट कोरबा,जे एस हंसदा प्रधान आरक्षक रेसुब पोस्ट पेंड्रा रोड, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 बल सदस्य महादेव लाल यादव निरीक्षक रेसुब पोस्ट अनूपपुर , एन एस राव उप निरीक्षक रेसुब व्यस्थापन, एस पात्र प्रधान आरक्षक रेसुब पोस्ट अंबिकापुर, एस आर कवाची प्रधान आरक्षक रेसुब पोस्ट रायगढ़, बी पप्पा राव प्रधान आरक्षक रेसुब पोस्ट अंबिकापुर,कुमारी शहजादी बेगम आरक्षक रेसुब पोस्ट चांपा ,तथा महानिदेशक प्रशंसा से सम्मानित 02 बल सदस्यों जी एल साहू सहायक उप निरीक्षक रेसुब पोस्ट पेंड्रारोड ,लल्लू सिंह प्रधान आरक्षक रेसुब पोस्ट चांपा को सेवा पदक से सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया
आईजी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बैरक बिलासपुर का निरीक्षण किया जिसमें जवानों के मेस तथा डाइनिंग हॉल, क्वाटर गार्ड, कोथ,सीपीसी कैंटीन ऑफिसर्स बैरक, डॉग स्क्वाड का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन महिला बैरक तथा जेसीओ मैच का विजिट किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल भवानी शंकर नाथ तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दिनेश सिंह तोमर तथा मुख्यालय और डिवीजन के सभी सहायक सुरक्षा आयुक्त, अधिकारी और जवान मौजूद रहे।