बिलासपुर। संभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में करोड़ों रुपए के हुए घोटाले परत-दर-परत खुलने लगे हैं। सोशल मीडिया में एक पर्चा वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ओहदेदार एक नेता के पीए ने दूसरे नेता के पीए से तीन लाख रुपए लेकर पोस्टिंग आदेश में संशोधन कराया है। यही नहीं, उसने शहर की एक पाशकॉलोनी में आलीशान मकान भी लिया है। दोपहिया वाहन की जगह अब कार का मालिक भी बन गया है।
शिक्षा विभाग के संभागीय कार्यालय द्वारा सहायक शिक्षक एलबी की पदोन्नति के बाद पोस्टिंग के संशोधित आदेश निकालने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ा हुआ है। सरकार ने जब से इस मामले की जांच का आदेश दिया है, तब से हर दिन नया खुलासा हुआ है। कुछ शिक्षकों की पोस्टिंग में संशोधन का फर्जी आदेश भी निकलने का मामला सामने आ रहा है। दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक पर्चा वायरल हो रहा है। हालांकि इस पर्चे की सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पर्चे पर गौर करें तो उसमें ओहदेदार नेता का पद और उसके पीए का नाम लिखा हुआ है। पर्चा में दावा किया गया है कि इस नेता के पीए ने दूसरे क्षेत्र के नेता के पीए से 3 लाख रुपए लेकर संशोधित आदेश निकलवाया है।