बिलासपुर // हनीफ मेनन
बिलासपुर धान खरीदी में अनीयताओं की लगातार शिकायत मिलने पर समिति प्रबंधक अरुण कौशिक को हटा दिया गया है बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण तथा उप पंजीयक को हिसार से की लगातार शिकायत मिल रही थी प्राधिकृत अधिकारी दुर्गेश साहू को प्रबंधक के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाने के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर हरि यादव को धरण खरीदी केंद्र का प्रभारी बनाया गया है