नसबंदी शिविर के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत

जबलपुर मध्य प्रदेश स्वास्थ्य जगत

जबलपुर के पाटन में नसबंदी शिविर के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में सोमवार को परिवार नियोजन शिविर आयोजित था। इसमें वार्ड-10 की भाजपा की पूर्व महिला पार्षद पिंकी चौधरी सहित 28 महिलाओं को ऑपरेशन के लिए पहंचीं थीं। पिंकी को ऑपरेशन के लिए सबसे पहले ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन रोक दिया। कहा सबसे लास्ट में ऑपरेशन करने को कहा गया।

इलाज के दौरान भाजपा की पूर्व महिला पार्षद की नशबंदी करने के दौरान मौत हो गई है दरअलस पाटन की पूर्व पार्षद पिंकी चढ़ार को लेकर पाटन में लगे नशबंदी शिविर में पहुचे थे जहां पर उसकी शिविर में मौजूद महिला डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया लेकिन इस दौरान महिला की हालत नाजुक हो गई जिसे जबलपुर के मेडिकल में रिफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान पिंकी की मौत हो गई जिस बात को लेकर मृतिका के परिजनों ने पाटन के शासकीय अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें ऑपरेशन थिएटर से लौटाया गया था। ऑपरेशन से पहले की गई जांच में वह पूरी तरह फिट थीं। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन मृत्यु हो गई। पूर्व पार्षद की हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां दो घंटे उपचार के बाद मौत हो गई।

राहुल सिंह चढ़ार, मृतिका का भाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *