जबलपुर// विनय जी. डेविड 9893221036
राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे एक हाइवा में अचानक ही भीषण आग गई। आग लगते देख हाइवा के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जबलपुर। जबलपुर में मंगलवार को रात के वक्त गिट्टी से भरा एक हाइवा जबलपुर से मानेगांव की जा रहा था। अंधमूक बाईपास के पास रात साढ़े आठ बजे चलते हाईवा में अचानक ही आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ हाइवा को सड़क किनारे खड़ा किया और फिर ड्राइवर-कंडक्टर कूद गए।
देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। बताया जा रहा है कि हाइवा चला रहे चालक राजकुमार रैकवार ने आग की लपटे देख तुरंत गाड़ी को किनारे खड़ा किया। और कूदकर अपनी जान बचाई। राहगीरों द्वारा गाड़ी में आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
घटना की खबर लगते ही मोटर मालिक विवेक कुमार कंडेला भी मौके पर पहुंच गए