स्कूल की छात्राओं ने राम नाम की मानव आकृति बनाकर मंत्रमुग्ध किया

जबलपुर मध्य प्रदेश

जबलपुर // 9893221036

जबलपुर , मध्यप्रदेश के जबलपुर संस्कारधानी में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्राओं द्वारा राम नाम की मानव आकृति बनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया, स्थानीय एमएलबी स्कूल में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक डाॅ अभिलाष पांडे ने शिरकत की,

इस दौरान उन्होंने aninewsindia से बात करते हुये कहा कि हम सब सनातियों के लिये आस्था और गौरव की बात की बात है कि 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो रहे हैं, पूरे विश्व के सामने एक खुशी का माहौल और वातावरण बना हुआ है…आज यहां पर बच्चों ने राम लिखकर हमारे प्रभु श्री राम को याद किया, आने वाली पीढ़ी जब राम नाम का जाप करती है तो मुझे लगता है कि भविष्य की दिशा भी तय होती है,

आज उत्सव का माहौल बना हुआ है, आज भारत की प्रभुसत्ता के प्रभु राम विराजमान होने वाले हैं जिन्हें वर्षों तक टेंट में रखा गया…. अभिलाष पांडे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राम से किसे परहेज है राम तो सुबह उठने से लेकर शाम तक लेने वाला नाम है, हां ये वही लोग है जिन्होंने राम को काल्पनिक कहा था रामसेतु को काल्पनिक कहा था अब किस मुंह से राम से नजरे मिलाएगें इसलिये ये नहीं जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *