जबलपुर संवाददाता // कार्तिक गुप्ता
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है जबलपुर के रांझी बड़ा पत्थर में महिला सफाई कर्मी से साइन ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा महिला सफाई कर्मी से अभद्र व्यवहार गाली गलौज और मारपीट की गयी है

साइन ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा महिला सफाई कर्मी से अभद्र व्यवहार
महिला के साथियों ने बताया कि कल जब महिला सफाई अपना कार्य कर रही थी तभी साईन ट्रेडर्स के मालिक वहां पहुचा और महिला से किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा

जब महिला ने इस बात का विरोध तो साईन ट्रेडर्स के मालिक ने उस महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और जब महिला और उसके साथी रांझी पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी एक ना सुनी उसी को लेकर आज सफाई कर्मचारियों ने रांझी में चका जाम और रांझी पुलिस थाने का घेराव किया और साईन ट्रेडर्स के मालिक के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है