लोकेशन: नरसिंहपुर,
विनय जी. डेविड // 9893221036
नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला के बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) 2024 का नरसिंहपुर जिले का छठवा पत्रकारों का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया का आयोजन किया गया। इसमें जिले एवं मध्य प्रदेश के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया और अनेकों समाजसेवियों का इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
आइसना पत्रकार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड की अध्यक्षता और जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष मंजीत छावडा जी के मार्गदर्शन में और प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रहलाद कौरव, संगठन महासचिव प्रशांत वैश्य एवं नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष राजेश लोधी के सानिध्य में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में आइसना पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड ने कहा कि आज क्षेत्रीय पत्रकारिता में पत्रकारों के लिए कठिन समय आ गया है पत्रकारिता करना अब सरल नहीं , वही पत्रकारों की नियमित आय पर प्रश्न खड़ा करते हुए सरकार की नीतियों को विफल बताया, उन्होंने पत्रकारों के हितों में कार्य करने और पत्रकारों को एकजुट करते रहने के लिए संकल्प लिया।

इस आयोजन में जिले के समाज क्षेत्र से जुड़े दर्जनों प्रतिभावान व्यक्तियों और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान और प्रतिष्ठा हासिल करने वाले कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने वाले ज्योतिष आचार्य पंडित रामकुमार दुबे, गौ वंश सेवा में गोलू गुप्ता, वृक्षारोपण में योगेंद्र सिलावट एवं दीपक को , वही बरमान से मूलचंद सेन, करेली में विख्यात समाजसेवी हरदम गरीबों का सहयोग करने वाले निर्मलजीत मुटरेजा एवं हरिओम ममार, बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा ठाकुर पत्रकारिता जगत से भागीरथ तिवारी, फुटपाथ दुकानदारों की आवाज अनिल गुप्ता का भी सम्मान किया गया गया।

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सालिकराम राजपूत ,भागीरथ तिवारी, सुधीर चौधरी मामू, डॉक्टर, पत्रकार व कोचिंग संचालक केशव, स्थापक जी, गौरव रैकवार जी, गीत गोविंद पटेल, सुभाष तेन्गुरिया , मनोज शुक्ला , गोविंद चौरसिया, रोहित रजक , डॉक्टर ब्रजेश रजक के साथ साथ वरिष्ठ जन बुद्धिप्रकाश जी विश्वकर्मा,सुरेश ठाकुर जी सहित दर्जनों पत्रकार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
वीडियो : विनय जी डेविड
प्रांतीय अध्यक्ष, आइसना, मध्य प्रदेश