8 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब दुकान फूंकी

क्राइम / अपराध जबलपुर मध्य प्रदेश

लोकेशन : जबलपुर // 9893221036

जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई है. घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दी.

जबलपुर। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव में 8 साल की मासूम के साथ दुराचार करने के बाद हत्या के मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकान में आग लगा दी. इस घटना को लेकर कांग्रेस जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ”बेकसूर बच्ची की हत्या के लिए पूरी सरकार ही दोषी है.”
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने और कार्यवाही करने की मांग पर अड़े हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

दरअसल यह पूरी घटना 26 मार्च दिन मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है. जहां पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़रिया गांव के जलगांव की 8 साल की मासूम देर शाम करीब 6 बजे घर के पास ही तालाब किनारे शौच के लिए गई हुई थी. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद मासूम का कही भी पता नहीं चला. आसपास के लोगों एवं परिजन जब मासूम की पतासाजी करते हुए क्षेत्र में बने तालाब के पास पहुंचे तो मासूम का शव तालाब में उतराता हुआ मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने मासूम को तालाब से निकाला ओर घर लेकर आए. जहां मासूम के शरीर मे हल्की चोट के निशान भी दिखाई दिए. जिसको देख कर परिजनो ने आशंका जताई है कि मासूम के साथ पहले दुराचार किया गया है, इसके बाद उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया है.

मासूम का शव तालाब में मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और तालाब के पास में ही बनी एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. हमला देख शराब दुकान में उपस्थित कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाइस देकर शांत कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *