एमडी डॉ. इलैयाराजा ने पर्यटन गतिविधियों का किया निरीक्षण

जबलपुर मध्य प्रदेश समाजिक सेवा

जबलपुर/मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैयाराजा टी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आज विकासखंड शहपुरा के ग्राम बगरई में आजीविका गतिविधि केंद्र में मार्बल गतिविधि का निरीक्षण किया। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूह और परिसंघों की दीदीयों से चर्चा कर मार्बल निर्माण कलाकृति कार्य एवं विपणन की जानकारी ली गई। इस दौरान आगामी कार्य योजना पर चर्चा करते हुए शासन की ओर से किस प्रकार की मदद की आवश्यकता है, इस पर चर्चा की गई ।
स्व सहायता समूह की दीदीयो को भेड़ाघाट अथवा नगर निगम अंतर्गत मार्केट में विक्रय के लिए दुकान व परिवहन के लिए गाड़ी एवं बिजली की बचत के लिए सोलर पैनल के उपयोग करने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही पर्यटन विभाग के क्रियाशील प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *