‘लोकपथ मोबाइल एप’, अब महज 7 दिन में भर जाएंगे सड़क के गड्ढे

भोपाल मध्य प्रदेश

CM मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार लोकपथ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. सीएम ने विभाग से कहा कि गड्ढे की फोटो खींचने का मौका ही मत दो, इससे पहले ही सड़कें दुरुस्त कर दो.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कहूंगा कि गड्ढे हो और कोई फोटो खींच कर दे अच्छी चीज है, लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि गड्ढे ही ना हो. 40 हजार किलोमीटर में आप अपनी सजगता से यह मौका ना लाए की कोई फोटो खींचना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक वर्षा, जल भराव और भारी वाहनों के अधिक आवागमन से सड़कों का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है, लेकिन विभाग की यह कोशिश होनी चाहिए कि सड़कों में गड्ढे नहीं हो. बता दें एप के शुभारंभ अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे.

लोकपथ मोबाइल एप ( Lokpath Mobile App ) के जरिए आमजन सड़कों की समस्या बता सकेंगे और अधिकारियों की जवाबदेही भी इसके जरिए सुनिश्चित होगी लोकपथ मोबाइल एप को मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम लिमिटेड की ओर से तैयार किया गया है. लोकपथ मोबाइल एप को लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है. इसमें रजिस्टर्ड सड़कों के पॉट होल/पेच का फोटो लेकर डालने पर शिकायत सीधे अधिकारी तक पहुंचेगी. इसके बाद अधिकारी को सात दिनों में सड़क की मरम्मत का काम करना होगा.

हमसे जुड़े रहने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ANI NEWS INDIA
www.aninewsindia.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *