जबलपुर // अखिलेश लोधी
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में 14 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले की सजा काट रहे कैदी की मौत का मामला सामने आया। कैदी की मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई का आरोप लगाया।
आजीवन कारावास की सजा काट रहे सजायाफ्ता कैदी की मौत पर उप जेल अधीक्षक मदन कौशल ने जानकारी देते हुऐ बताया कि राजा सोनकर पिता राजेश सोनकर निवासी ग्राम हिनोतिया थाना बरेला को माननीय न्यायालय के द्वारा नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में धारा 376 के तहत आजीवन कारावास एवं जीवन काल तक की सजा सुनाई गई थी ।
जिससे अपराधी मानसिक तनाव में था जिसका इलाज जेल प्रशासन द्वारा मानसिक रोगी डॉक्टर द्वारा कराया जा रहा था अचानक आज सुबह 5 अगस्त को करीब 8:00 बजे से अचानक उल्टी दस्त की शिकायत आई जिसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया । जहां चंद घंटो बाद इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई । जिसका शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तत्व सामने आएंगे उसे पर वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।