जबलपुर- थाना संजीवनी नगर अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा
👉झाड़फूंक के दौरान परिवार की महिला के साथ छेड़खानी करने पर परिवार के सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से अपहरण कर हत्या कर फेंक दिया था शव को नदी के पानी में
👉विधि विवादित बालक सहित 4 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक्सयूव्ही कार जप्त
थाना संजीवनी नगर अप.क्र.-273/24 धारा 140(1), 103, 238, 61(2) बी.एन.एस.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1.राजा विश्वकर्मा पिता स्व. गुलाब विश्वकर्मा निवासी साँई कालोनी लक्ष्मीकांत मेमोरियम स्कूल के पास संजीवनीनगर
2.श्रीमति सुमन विश्वकर्मा पति राजा विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी साँई कालोनी लक्ष्मीकांत मेमोरियम स्कूल के पास संजीवनीनगर
3.कुमारी हेमानाथ विश्वकर्मा पिता राजा उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी साँई कालोनी लक्ष्मीकांत मेमोरियम स्कूल के पास संजीवनीनगर
थाना संजीवनी नगर में दिनॉक 24-7-24 को कमलेश पटैल उम्र 40 वर्ष, निवासी शाहीनाका संजीवनी नगर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मजदूरी का काम करता है बडा भाई बसोरी लाल ऊर्फ हलधर पटेल उम्र 46 वर्ष जिनकी शादी नहीं हुई है, घर के बाजू में अकेला रहता है, दिनांक 19-07-2024 शाम 04 बजे भाई बसोरी बोल रहा था कि गुडडू विश्वकर्मा मुझे नेपाल घूमा ने के लिए कह रहा है। बसोरी ऊर्फ हलधर पटेल दिनांक 20-07-24 को शाम लगभग 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है जो घर वापस नही आया है, । गुड्डू विश्वमकर्मा से संपर्क कर बसोरी लाल को साथ ले जाने की बात पूछी जो साथ में नहीं आना बताया। बसोरी लाल की तलाश आसपास एवं रिश्तेदारी में की कुछ पता नही चल रहा है।
रिपोर्ट पर गुम इंसान 53/24 कायम कर जांच मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गुमशुदा के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये शीघ्र दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति अंजली उदेनिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। जांच के दौरान गुमशुदा के परीजनो के कथन लिये गये जिन्होने गुमशुदा बसोरी ऊर्फ हलदर पटैल को गुड्डू ऊर्फ राजा विश्वकर्मा एवं 17 वर्षिय किशोर के साथ जाना बताया गया।
17 वर्षिय किशोर एवं गुडडू ऊर्फ राजा विश्वकर्मा निवासी साई कालोनी संजीवनीनगर से प्रथक प्रथक पूछताछ की गयी। जिस पर ज्ञात हुआ कि हलदर उर्फ बसोरी लाल पटैल ने झाडफूक के दौरान परिवार की महिला के साथ अश्लील हरकत की थी जिस पर गुड्डू उर्फ राजा एवं पत्नि सुमन, बेटी हेमानाथ उर्फ हेमलता, 17 वर्षिय किशोर ने योजना बनायी कि हलधर को जान से खत्म करके लाश को चरगंवा पुल के पास नदी में फेंक देगे। दिनांक 20/07/24 के करीब 04.30 बजे से 05.00 बजे शाम को गुड्डू और 17 वर्षिय किशोर योजनानुसार हलदर को उसके घर से बुलाकर अपने घर ले गये फिर आशीष एवं 17 वर्षिय किशोर आशीष की मोटर सायकिल से सगडा पेट्रोल पंप तक पहुंचे, गुडडू उर्फ राजा अपनी महिन्द्रा एक्सयूव्ही 300 कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 5680 से हलदर को लेकर सगडा पेट्रोल पंप पहुंचा जहॉ से आशीष सोनी एवं 17 वर्षिय किशोर को लेकर चारों धूमा तरफ गये, बरगी के आगे पटैल फैमिली ढाबा मे खाना खाये, फिर 17 वर्षिय किशोर कार चलाने लगा ।
17 वर्षिय किशोर के बाजू मे हलदर बैठा तथा पीछे की सीट पर आशीष के साथ गुड्डू बैठ गया। सभी ने धूमा रोड होते हुऐ गोटेगांव फौजी ढाबा पहुंचकर चाय पिये वहां से चारो लोग चरगंवा रोड से चरगवां के आगे पुल के पास पहुंचे जहॅां हलदर को चलती गाडी मे गुडडु ऊर्फ राजा ने गले में चाकू मारा, 17 वर्षिय किशोर ने कार पुल पर रोक दी, कार के रूकते ही कार से उतरकर गले मे फिर से चाकू मारा तथा गुड्डू उर्फ राजा एवं 17 वर्षिय किशोर ने रस्सी से हलदर का गला दबाया तथा तीनो ने मिलकर हलदर तथा चाकू, एवं रस्सी को नदी में फेक दिया एवं आगे जाकर नहर में गुडडू उर्फ राजा ने पहना हुआ पेंट उतारकर नहर के पानी मे फेक दिया तथा कार में लगे खून के छींटो को शराब से साफ किया एवं हलदर का मोबाइल आशीष सोनी ने रख लिया।
सीसीटीव्ही फुटेज चैक करने पर महिन्द्रा एक्सयूव्ही 300 कार क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5680 त्रिपुरी चोक से मेडिकल होते हुऐ आगे सगडा पेट्रोल पंप तरफ जाना पायी गयी। नेशनल हाईवे के पटेल फैमिली ढाबा पर पूछताछ करने पर उपरोक्त चारो द्वारा ढाबा मे खाना खाया जाना बताया गया। सम्पूर्ण जांच पर गुडडू ऊर्फ राजा विश्वकर्मा, आशीष सोनी, हेमानाथ उर्फ हेमलता, सुमन विश्वकर्मा, 17 वर्षिय विधि विवादित बालक के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर बसोरी लाल ऊर्फ हलदर की हत्या करने की नियत से अपहरण कर चाकू से हमला कर एवं रस्सी से गला घोटकर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने की नियत से बसोरी लाल उर्फ हलदर को तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं नायलोन की रस्सी नदी में फैकना पाए जाने पर उपरोक्त सभी के विरूद्ध आज दिनंाक 13-8-24 की रात्रि धारा 140 (1), 103, 238, 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति अंजली उदेनिया, नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा गुडडू ऊर्फ राजा विश्वकर्मा, हेमानाथ उर्फ हेमलता, सुमन विश्वकर्मा, 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक्सयूव्ही कार तथा कार से मृतक का परिचय पत्र एवं अन्य कागजात जप्त करते हुये फरार आशीष सोनी की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे के निर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति अंजली उदेनिया, सहायक उप निरीक्षक श्रीकांत मिश्रा , सहायक उप निरीक्षक बजारी सिंह, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, रामनरेश, आरक्षक अनुज, सूर्यकांत, आकाश पाण्डे, नीरज कौरव, नरेन्द्र परते महिला आरक्षक सुदीपा ,सराहनीय भूमिका रही ।