जबलपुरः हिंदू सेवा परिषद द्वारा गुप्तेशवर महादेव मंदिर में इंदौर की युवती की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि लव जिहाद में फंसी हिंदू युवती को जिहादियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए यह यज्ञ किया गया है। हिन्दू सेवा परिषद् के महानगर अध्यक्ष गौरव साहू ने बताया कि यह यज्ञ इसलिए किया
गया है कि वह लव जिहाद से मुक्त हो अपने परिवार के साथ रहे तथा अन्य हिन्दू बच्चियों के लिए उदाहरण बने। इस सद्बुद्धि यज्ञ में गौरव साहू, अजय गुप्ता, विनय राजपूत, कार्तिक श्रीवास, अभिजीत भास्कर, शिवांश राजपूत, दिव्यांश राजपूत, मनीष गुप्ता, अज्जू ठाकुर, आर्यन ठाकुर, शुभम वंशकार एवं अन्य शामिल थे।