ग्राम कर्री में किकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में खुलकर परोसी गई अश्लीलता
छतरपुर राजनगर के ग्राम कर्री में आज किकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ जिसके समापन में स्थानीय राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया और ग्राम सरपंच लच्छी अहिरवार बतौर मुख्यातिथि रहे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंच से खुलकर अश्लीलता परोसी गई
मंच पर बार बालाओं ने अश्लील गानों पर लगाए ठुमके और लोगों का मनोरंजन किया यह सब उस समय हुआ जब जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरीके का इंतजाम अशोभनीय था गांव के ही कुछ प्रतिष्ठित और महिलाओं ने ऐसे कार्यक्रम में जाना भी उचित नहीं समझा विपक्ष ने भी ऐसे कार्यक्रम को अशोभनीय बताकर निंदा की और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना यह कार्यक्रम ।।