जबलपुर। आज 23 जनवरी 2025 को भारतीय आजादी आंदोलन की गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती नेताजी यादगार कमेटी के द्वारा बड़े फुहारा चौक पर , त्रिपुरी कांग्रेस स्मृति गेट के सामने एक सांस्कृतिक सभा का आयोजन किया गया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यादगार कमेटी की मध्य प्रदेश सचिव रचना अग्रवाल जी ने बताया आज समाज में जातिगत भेदभाव और सांप्रदायिकता का जो माहौल बन रहा है नेताजी ने कहा था कि हिदु मुस्लिम दोनो के दुख – समस्या एक है। दोनो को एकसाथ मिलकर लडना है।
नौजवानों के लिए नेताजी का संदेश था विज्ञान और वैज्ञानिक चितन ही समस्याओं से लड़ने का रास्ता दिखाएगे, उसी पर निर्भर होना है। नेताजी ने कहा था केवल अंग्रेजो को देश से निकालने से कुछ नहीं होगा, बल्कि एक सामाजिक क्रांति करनी होगी , तभी देश में जनता का शोषण खत्म होगा । यह काम आज भी अधूरा है , इसलिए हम सभी को नेताजी के विचार और जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर इस काम को पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए।
आज के इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस यादगार कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता देवेंद्र बिजोरे, पंकज मीणा व महेश भल्लवी ने भी अपनी बात रखी, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसका संचालन एडवोकेट पूर्णजीत गुप्ता ने किया तथा पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भावना दीक्षित ने किया,
कार्यक्रम में शहर की गणमान्य हस्तियां बी डी सिंह, उमा विश्वास, अजय शुक्ला, ज्ञानेश्वर द्विवेदी, गंगा सूर्यवंशी, मुकुल तिवारी, आशा रिछारिया , छाया त्रिवेदी, चंद्रप्रकाश वैश्य, प्रमोद भट्ट, अमित पांडे, अन्नु शाह, मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद इरफान, गया प्रसाद कुशवाह, राहुल, तारेरेंद्र , रोहित, राज, हर्ष , आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नेताजी जी के विचारों पर प्रदर्शनी, और स्मृति चिन्ह का विमोचन भी किया गया। आभार प्रदर्शन एडवोकेट पूर्ण जीत गुप्ता ने किया।