जबलपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर से ब्रेन डेड मरीज का हार्ट और लीवर दो लोगों को देगा नया जीवन। सागर जिले के ग्राम मानक्याई निवासी 61 वर्षीय बलिराम कुशवाहा के परिवारजनों ने जताई थी अंगदान की इच्छा।

डुमना एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस और कोकिला रिसोर्ट के समीप अस्थाई हेलीपेड तक बनाये गये ग्रीन कॉरिडोर. जिला प्रशासन ने रातों रात बनवाया तिलवारा के समीप हेलीपेड. गुरुवार की सुबह हार्ट को एयर एंबुलेंस द्वारा डुमना एअरपोर्ट से एम्स भोपाल और लीवर को हेलीकॉप्टर से चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया।
जिला प्रशासन एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के सभी साथियों को साधुवाद ।