जबलपुर : गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने फहराया राष्ट्र ध्वज

जबलपुर मध्य प्रदेश

जबलपुर। राष्ट्र का 76 वाँ गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। गणतंत्र दिवस का जिले का मुख्य समारोह यहां सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस के जिले के मुख्‍य समारोह में राष्‍ट्र ध्‍वज तिरंगा फहराने के बाद लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर सशस्त्र बलों ने हर्षफायर किये तथा पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे मुक्त आकाश में छोड़े। समारोह में परेड द्वारा शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।

मार्चपास्ट में एसटीएफ, कम्पेक्ट प्लाटून छठवीं वाहिनी, होमगार्ड, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नेशनल कैडेट कोर की नेवल यूनिट, नेशनल कैडेट कोर की सीनियर तथा जूनियर डिवीजन की बालक एवं बालिका स्काउट एवं गाईड तथा शौर्य दल की प्लाटून शामिल थीं। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य ने किया। परेड के उप कमांडर सूबेदार अमित शिववंशी थे। मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह मंत्री ने परेड की सलामी ली तथा मार्चपास्ट के बाद प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया।

गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित जिले के इस मुख्य समारोह में शालेय छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारत की विविध सांस्कृतिक विशेषताओं से परिचय कराते हुए इन बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सत्यप्रकाश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जहां लोकनृत्य के माध्यम से पंजाब की छठा को बिखेरा, तो वहीं पोदार इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने असम एवं बंगाल की संस्कृतियों पर आधारित नृत्य की प्रस्तुत कर समारोह में इन राज्यों की अमिट छाप छोड़ दी। समारोह में घमापुर स्थित क्राइस्ट चर्च डायसेशन स्कूल के छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल की विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और वंदे मातरम गीतों की पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह में सेंट नॉरबर्ट स्कूल की छात्राओं ने भारत का चेहरा गीत पर फ्यूजन नृत्य और बिलाबाँग इंटरनेशनल हाई स्कूल ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।

मुख्य समारोह में राज्य शासन के 12 शासकीय विभागों जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कृषि, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस केन्द्रीय जेल, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, महिला एवं बाल विकास, यातायात पुलिस, जिला पंचायत, शिक्षा तथा शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान द्वारा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर आधारित उपलब्धियां युक्त आकर्षक चलित विकास झांकी निकाली। झांकियों में ‘‘आधुनिक खेती, खुशहाल किसान, डिजीटल हिन्‍दुस्‍तान’’ की थीम पर कृषि विभाग एवं जेल विभाग की ‘‘जेलोत्‍कर्ष’’ की थीम पर केन्द्रित झांकी को संयुक्‍त रूप से पहला पुरूस्‍कार प्राप्‍त हुआ। जबकि जिला पंचायत की ‘‘आत्‍मनिर्भर ग्राम पंचायत, लखपति दीदी’’ को दूसरा तथा लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी की ‘‘पेयजल विकास यात्रा, विरासत से विकास की ओर’’ ने तीसरा पुरूस्‍कार हासिल किया।

मुख्‍य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा समारोह में प्रस्‍तुत आकर्षक मार्च पास्‍ट के लिए शस्‍त्र प्‍लाटून में विशेष सशस्‍त्र बल की छटवी वाहिनी की प्‍लाटून को प्रथम, होमगार्ड की प्‍लाटून को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल की सीनियर प्‍लाटून क्रमांक-एक को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार बिना शस्‍त्र प्‍लाटून में नगर रक्षा समिति थाना गोराबाजार को पहला पुरूस्‍कार प्राप्‍त हुआ। समारोह में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले सभी शालाओं को प्रशस्‍ति पत्र प्रदान किये गये। इसी के साथ एकीकृत शासकीय कन्‍या हाई स्‍कूल व्‍हीकल स्‍टेट जबलपुर को आईएसओ 9001:2015 प्राप्‍त होने पर संस्‍था के प्राचार्य गिरीश मेराल को भी मुख्‍य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा सम्‍मानित किया गया। समारोह में उत्‍कृष्‍ट कार्यों के लिए शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पुलिस जवानों को भी मुख्‍य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

गणतंत्र दिवस के जिले के मुख्‍य समारोह में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, संभागायुक्‍त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, नगर निगम आयुक्‍त श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्‍टर नाथूराम गोंड, श्री राजकुमार पटेल, श्री सुभाष तिवारी रानू, गणमान्‍य नागरिक एवं बड़ी संख्‍या में स्‍कूल बच्‍चे भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *