सिवनी. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिशा डेहरिया के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है।
सिवनी जिले में पदस्थ नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया के छिंदवाड़ा में नागपुर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आवास पर गुरुवार सुबह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ टीम ने छापेमारी की।
टीम सीएमओ के घर पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मामले को लेकर जांच करने पहुंची है। टीम सीएमओ के सिवनी स्थित आवास पर भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि टीम सीएमओ दिशा को लेकर छिंदवाड़ा जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिशा डहेरिया बालाघाट की भी प्रभारी है। जबलपुर से आई 12 सदस्यीय ईओडब्लू की टीम ने सुबह 6 बजे पुलिस बल की मौजूदगी में जांच शुरु की। सीएमओ के घर के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ईओडब्ल्यू टीम को डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी लीड कर रहे हैं। टीम सीएमओ की प्रॉपर्टी की वेल्युएशन करने में जुटी हुई है।
घर से सभी दस्तावेज सहित अन्य प्रॉपर्टी खंगाली जा रही है। वहीं घर के सदस्यों से भी टीम बात कर रही है। उल्लेखनीय है कि सिवनी सीएमओ दिशा डेहरिया चांद, हर्रई की भी सीएमओ रह चुकी हैं।