जबलपुर के नामचीन व्यवसाई शंकर मंछानी पर करोड़ों की जमीन की धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार

क्राइम / अपराध जबलपुर मध्य प्रदेश

खबरों के लिए संपर्क : 9893221036

गिरफ्तारी से बचने फरार हुआ आरोपी शंकर मंछानी

जबलपुर । जबलपुर जिले के जाने-माने व्यवसाई शंकर मंछानी द्वारा शहर की करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है । ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी शंकर मंछानी एवम शोभा यादव ने मिलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से करोड़ो रुपए की भूमि विक्रय कर धोखाधड़ी की है ।

उपरोक्त मामले में पीड़ित नेपियर टाऊन निवासी राजकुमार बुधरानी ने पुलिस थाना ओमती में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दी थी । जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना ओमती द्वारा मामले की विस्तृत जांच की गई । जांच में शंकर मंछानी द्वारा कुरचित दस्तावेज तैयार कर व सरकारी दस्तावेज स्टांप पेपर का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से करोड़ो रुपए की भूमि विक्रय कर धोखाधड़ी पाने जाने पर पुलिस थाना ओमती द्वारा शंकर मंछानी के विरुद्ध दिनांक 28 जनवरी 2025 को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर शंकर मंछानी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शंकर मंछानी फरार है जिसके हर संबंधित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *