जबलपुर से अखिलेश सोनी की रिपोर्ट
जबलपुर । मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं और लाइन स्टाफ पर अवैध कनेक्शन की जिम्मेदारी डालने और बिलिंग की गई राशि की वसूली कनिष्ठ अभियंताओं से करने जैस आदेश के खिलाफ मध्यप्रदेश पत्रोपाधि अभियंता संघ के इंजीनियर अशोक जैन प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में 11 फरवरी 25 से पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सभी 25 जिले के वृत्त कार्यालयों में धरना प्रदर्शन, ज्ञापन का सिलसिला चल रहा था |
प्रदर्शन की इसी कड़ी में आज गुरुवार को विद्युत मुख्यालय शक्तिभवन में कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा अशोक जैन के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया और पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के प्रबंध संचालक के नाम एक ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक श्रीमति नीता राठौर, मुख्य अभियंता वाणिज्य अशोक ध्रुवे, मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र केएल वर्मा, अधीक्षण अभियंता शहर संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता सं/सं वृत्त नीरज कुचिया को ज्ञापन सौंपा गया |
मप्र पत्रोपाधि अभियंता संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक जैन ने कहा कि अब अनुचित आदेशों से किसी भी प्रकार के प्रताड़ना को बरर्दाश्त नहीं किया जाएगा| सतर्कता संकाय द्वारा अस्थाई, अवैधानिक, कृषि पंप, तीन किलो वाट से अधिक भार के कनेक्शन पाए जाने पर संबंधितों से वसूली राशि निर्धारण के निर्देश दिए गए|
संघ ने इस आदेश पर भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है क्योंकि बिना जांच किए किसी भी संबंधित से वसूली करना, प्राकृतिक न्याय की दृष्टि से अनुचित है| सतर्कता संकाय द्वारा भौतिक परीक्षण किए बिना आधी अधूरी जानकारी के आधार पर, कही की भी फोटो लेकर औचित्यहीन पंचनामा बनाकर गलत तरीके से, अंतिम निर्धारण आदेश तैयार किए जा रहे है|
जबकि उसमें से कई उपभोक्ताओं के स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शन विद्यमान हैं| श्री अशोक जैन ने आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा जूनियर इंजीनियरों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं| 15 जूनियर इंजीनियरों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं सुरक्षा संसाधनों के अभाव में लाईन स्टाफ की जान खतरे में हैं| इन्ही सब बातों को लेकर रामपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय और शहर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए।
श्री जैन का कहना है कि आज के धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के बाद समुचित हल नहीं निकला तो आगे उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी |
खबरों के लिए संपर्क करें 9893221036