साइबर ठगी से फर्जी बैंक खातों म्यूल अकाउंट पर कार्यवाही, 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

क्राइम / अपराध छत्तीसगढ़ बिलासपुर

बिलासपुर // हनीफ मेमन

बिलासपुर । पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जा रहे फर्जी बैंक खातों म्यूल अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है इनमें से एक पी ओ एम एजेंट कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के कर्मचारी भी शामिल है फर्जी सिम के जरिए खोले गए इन खातों के जरिए करीब 3 करोड रुपए का अवैध लेनदेन किया गया था जिसमें से 97 लाख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है।

आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रेंज साइबर थाना बिलासपुर और ऐक्स यू टीम ने इस पूरे मामले की जांच की पुलिस ने तकनीकी साक्षयो के आधार पर करीब 300 से अधिक फर्जी बैंक खातों और सिम कार्डों का पता लगाया जो दिल्ली राजस्थान सहित अन्य स्थानों से साइबर ठग को उपलब्ध कराए गए थे साइबर अपराधी ठगी से कमाए गए पैसों को छुपाने के लिए दूसरे व्यक्तियों के बैंक खातों का उपयोग करते थे ।

लोगों को नौकरी इनाम निवेश या अन्य लालच देकर उनके बैंक खाता अपने नियंत्रण में लेते थे इन खातों के जरिए फ्रॉड की रकम एक से दूसरे जगह ट्रांसफर की जाती थी जिसे असली अपराधी पुलिस की पकड़ से बच सके कई आरोपी अनजाने में भी इस अपराध का हिस्सा बन गए 10 टीमों का गठन कर 20 स्थानों पर की छापामार कार्रवाई पुलिस ने 10 से अधिक टीमों का गठन कर 20 से अधिक स्थानों पर रेड की इस कार्रवाई में सबसे अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे मनी म्यूल खातो की पहचान कर साइबर क्राइम पोर्टल की मदद से बैंक खातों की जांच की गई जिसमें इन खातों का ठगी में इस्तेमाल होने की पुष्टि हुई इस अभियान के तहत पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

जिसमें एक पोज एजेंट और कोटक महिंद्रा एक्सिस बैंक के कर्मचारी भी शामिल है इंनके जरिए करीब 3 करोड रुपए का लेनदेन किया गया है इसमें से 97 लख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है गिरफ्तार आरोपी सत्यनारायण पटेल निवासी ग्राम सेदरी आवास पाराकोनी राजेश भेड़पाल ग्राम सेदरी भेड़ पाल मोहल्ला कोनी दुर्गेश केवट कोनी शिव शंकर यादव तार बहार राजकुमार सोनी नंद कुमार केवट ग्राम इटवा पाली दीपेश कुमार कर बाहर सुरेश सिंह सेदरी चतुर्थी कोटा रोशन कुमार साहू नगर कुणाल मांडवी बलौदा बाजार प्रथम सोनी करगी रोड कोटा दीपांशु साहू कोटा अमन तिवारी कोटा रामलाल यादव खैरा थाना मस्तूरी अमित पाल खैर जयरामनगर अब्दुल रशीद तालापारा बिलासपुर मुख्तारखान तालापारा महामाया मंदिर के पास सिविल लाइन जगदीश कुमार निवासी हमूनगर को गिरफ्तार किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *