रिजवान खान // रतनपुर
रतनपुर क्षेत्र में पटवारी ने जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका का जारी करने के एवज में एक किसान से ₹60000 की डिमांड की थी पहली किस्त के रूप में ₹30000 देते हुए किसान ने चुपके से वीडियो बना लिया ।
रुपए मिलने के बाद भी काम न होने पर पीड़ित ने न सिर्फ उसे वीडियो को वायरल कर दिया बल्कि पूरे सबूत के साथ इसकी शिकायत एसडीएम से की इस पर एसडीएम ने तत्काल जांच की और आरोपित पटवारी को निलंबित कर दिया रतनपुर के ग्राम पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी 49 वर्ष पिता दुल्हन दास मानिकपुरी की पटवारी हल्का नंबर दो राजस्व निरीक्षक मंडल चपोरा में पट्टे की जमीन है इस भूमि का पट्टा उसे साल 1984 85 में दिया गया था।
इस पट्टे की भूमि को पटवारी हल्का नंबर दो के पटवारी अनिकेत सावने ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने और पुस्तिका बनाने के लिए किसान से ₹60000 की रिश्वत मांगी शिकायतकर्ता किसान के मुताबिक 26 दिसंबर 2024 को उसने पटवारी को ₹30000 उसके घर पर दिया इसी बीच उसने सूझबूझ दिखाते हुए अपने मोबाइल से चुपके से इसका वीडियो भी बना लिया इसकी पटवारी को भनक तक नहीं लगी 50% रिश्वत लेने के बाद भी पटवारी तो उसकी जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट किया और ना हीं पुस्तिका बना कर दिया।
पटवारी उसे घूमाता रहा और काम नहीं किया शिकायतकर्ता किसान केवल दास ने एसडीएम को बताया कि पटवारी ने जब उससे रिश्वत की मांग की थी तब उसके पास पैसे नहीं थे जिस पर उसने ब्याज में कर्ज लेकर पटवारी को दिया जिसका वह अब भी ब्याज दे रहा है दोषी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के साथ एस डी एम से उसे पैसे वापस दिलाने की मांग की है