मुंगेली // हनीफ मेमन
बिलासपुर। प्रार्थी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर पिता दिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि जरहा गांव की ग्राम बरेला में वह अपनी हाईवे खड़ी कर दिया था।
जहां से देर रात हाईवा चोरी हो गई मुंगेली के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित किया एडिशनल एसपी नवनीतकौर छाबड़ा तथा उप पुलिस अधीक्षक लहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित का घटना स्थल की बारीकी से निरीक्षण करने के पश्चात अनेक सीसीटीवी खंगाले तथा घटना से संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की गई ऐसा दिया वारदात को अंजाम चोरी किए गए हाईवे का नंबर प्लेट चेंज कर तथा एक सफेद स्कॉर्पियो जो सामने में हाईवे को फॉलो करते ले जा रहे हैं इसका रूट तैयार किया गया ।
साइबर तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया पुलिस को विवेचना के दौरान जिला दाहोद गुजरात पुलिस लोकल क्राइम ब्रांच के प्रकरण में चोरी किए गए हाईवे ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी 5500 बेगार नंबर प्लेट जिसकी कीमत 4:30 लख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट कीमत 7:50 लाख रुपए एवं 5 लाख मोबाइल कीमती 75000 कुल कीमत 520575 में जो रुपए को घेराबंदी के दौरान दो आरोपी पकड़े गए एवं तीन आरोपी फरार हो गए।
इस पर पुलिस द्वारा तत्काल कर गुजरात पुलिस टीम भेज कर आरोपीगण अकरम खान पिता जमील उम्र 25 वर्ष निवासी झंडा जिला पलवल हाल मुकाम बिकती थाना सुहाना जिला नया राज्य हरियाणा आजाद मियां पिता मंगतू मियां 26 वर्ष निवासी महाराणा थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर साक्षी मोहम्मद निवासी सिंगर हरियाणा एवंअन्य साथी हाईवे क्रमांक सीजी 10 बी 5500 को डीजल टंकी को तोड़कर हाईवे को चोरी कर स्कॉर्पियो से फॉलो करते एवं हाईवे में लिखिए अंशु कंस्ट्रक्शन पंडरिया को कुछ भाग को मिटाकर ग्राम बरेला से गोंड खामही पंडरिया जबलपुर मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जाना बताएं एवं घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया आरोपियों को जुडिशल डिमांड पर भेजा गया