अजब-गजब : ये है दुनिया की सबसे अनोखी झील, जहां तैरते हैं नोट और दिखता है खजाना!

अजब-गजब / अनोखी ख़बरें

कुदरत की बनाई ये दुनिया वाकई बड़ी रहस्मयी है. यहां कई ऐसी चीजें है जिसके रहस्य से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां करोड़ों का खजाना पाया जाता है.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का जब कभी नाम आता है तो हमारे जहन में हमेशा देवभूमि का ही ख्याल आता है. देवभूमि यानी देवताओं की भूमी..जहां आज भी चप्पे-चप्पे पर कई रहस्य छुपे हुए है. यहां आपको कई रहस्यमयी चीजें देखने को मिल जाएंगी जिसके रहस्य के ऊपर से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया है. इन रहस्यों के अलावा ये प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों और घाटियों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. जिसे देखने दुनियाभर ये यहां लोग आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस हिमाचल की धरती पर ही एक ऐसी झील जो दिखने में काफी सुंदर और जिसके भीतर करोड़ों का खजाना छिपा हुआ है.

कमरुनाग झील, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से 51 किलोमीटर दूर करसोग घाटी में स्थित है. इस झील तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए बीच से रास्ता बनाया गया है. इस झील को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इसे देखते ही श्रद्धालुओं की सारी थकान छू मंतर हो जाती है. इसी जगह पर पत्थर से निर्मित कमरूनाग बाबा की प्रतिमा है. जहां हर साल जून में कमरूनाग मंदिर में मेला का आयोजन किया जाता है.

महाभारत काल से जुड़ा इस झील का रहस्य

इस झील में सोना-चांदी और रुपये-पैसे चढ़ाने की यह परंपरा सदियों पुरानी है.यहां लोग अपनी मुरादें पूरी होने के बाद अपनी आस्था के अनुसार सोने-चांदी का चढ़ाते हैं. जो कि पानी से बिल्कुल साफ झलकता है. वर्षो से लोगों द्वारा चढ़ाए गए धन और गहने के कारण ऐसा माना जाता है कि इस झील में अरबों का खजाना पड़ा हुआ है. हालांकि इतने बड़े खजाने की सुरक्षा की बात की जाए तो मंदिर की तरफ से यहां कोई सुरक्षा तो नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जाता है कि इतने बड़े खजाने की रखवाली स्वयं कमरूनाग देवता करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *