गौतम अडाणी की अगुवाई वाला अडाणी ग्रुप (Adani Group) अब मीडिया क्षेत्र में भी अपना दांव खेलने जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी ग्रुप मीडिया समूह NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. वर्तमान में एनडीटी ग्रुप (NDTV Group) के पास तीन राष्ट्रीय टीवी चैनल और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. एनडीटीवी देश के अग्रणी मीडिया समूहों में शामिल रहा है.
NDTV में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने को लेकर अडाणी ग्रुप की ओर से एक जारी एक प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है. जिसमें एनडीटीवी में अडाणी ग्रुप की ओर से हिस्सेदारी खरीदने की बात कही गई है.