मुख्यमंत्री से की पत्रकार स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम कम करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

जबलपुर मध्य प्रदेश मीडिया हलचल

कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने सौंपा मांग पत्र

जबलपुर। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के द्वारा पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि विगत वर्षों की भांति किए जाने के संबंध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा। जिसमें पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रीत ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना पत्रकारों के हितों में अत्यंत कारगर है और इससे पत्रकारों एवं उनके परिवार को समय.समय पर विभिन्न बीमारियों के इलाज में लाभ भी प्राप्त हो रहे हैं।

विगत वर्षों में कोरोनाकाल के दौरान पत्रकारों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए परिवार का पालन.पोषण करना अत्यंत कठिन हो रहा है, ऐसी परिस्थितियों में पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना वर्ष 2022.2023 में अधिमान्य एवं गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिए प्रीमियम राशि अत्याधिक रूप से बढ़ा देना पत्रकारों को हितों से वंचित करने के समान है। अत: उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से विगत वर्षों की भांति पत्रकारों से लिए जाने वाली प्रीमियम राशि को यथावत रखा जाए और वर्तमान में कोरोना संकटकाल को देखते हुए सरकार के द्वारा पत्रकार बीमा योजना के माध्यम से अत्यधिक लाभ दिलाने के लिए जितना कम से कम प्रीमियम हो सकता है, उसे कम करने का कष्ट करें,

ताकि कोरोना की इस विपदा के बाद पत्रकारों को अतिरिक्त प्रीमियम की राशि का भुगतान न करना पड़े और सरकार इसका लाभ दिलाने के लिए पत्रकारों के हित में कार्य करें। इस संबंध की मांग आशीष विश्वकर्मा, अनिमेष शुक्ला, आशीष पाण्डे, प्रवीण मिश्र, गोपाल गुमास्ता, ऋषिकेश सराफ, मो आसिफ, राजेश सोनी, अखिलेश सोनी, धरमदास अर्खेल, राशिद खान, दीपांशु गौतम, संजय सागर सेन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *