सागर ब्यूरो चीफ // निधि जैन
सागर । गढ़ाकोटा क्षेत्र में अवैध ईंट भट्टे संचालित होने की जांच करने पहुचीं तहसीलदार की टीम के सामने एक कांग्रेस नेता ने हाइलाइट होने के लिए स्वयं के ऊपर केरोसिन डाल लिया, जबकि कांग्रेस नेता को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है अवैध ईंट भट्ठे को हटाने की कार्यवाही का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता ने चुनावी स्टंट बनाते हुए कहा हमारे प्रत्याशियों को नामांकन भरने से भार्गव के इशारे पर तहसीलदार ने रोका । और अब अवैध ईंट भट्ठे बंद कराए जा रहे है । केरोसिन डालने के बाद कांग्रेस नेता आग नही लगा पाए । और अपने कमर्चारियों से बोलते रहे कि वीडियो बनाओ वीडियो बनाओ । उनके कर्मचारी केरोसिन डालने से रोकने के स्थान पर पूरे ड्रामा का वीडियो बनाते रहे । तहसीलदार और पुलिस ने उन्हें रोका ।
अब आत्महत्या का मामला हो सकता है दर्ज
गढ़ाकोटा के एक क्षेत्रीय कांग्रेस नेता पर आत्महत्या करने के प्रयास पर मामला दर्ज हो सकता है इसके अलावा शासकीय कार्य मे बाधा डालने , सहित अन्य धाराओं में पुलिस मामला दर्ज कर सकती है
सस्ती लोकप्रियता पाने रचा ड्रामा गढ़ाकोटा के यह कांग्रेस नेता आये दिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बयानवीर कहे जाते है उसी की आड़ में अवैध नियम विरुद्ध कार्यो को संचालित कर रहे है अवैध ईंट भट्ठे की जांच करने पहुचें तहसीलदार की कार्यवाही का विरोध करते कांग्रेस नेता ने चुनावी ड्रामा बनाने का प्रयास करते हुए खुद के ऊपर केरोसिन डाला , चुनावी स्टंट बनाया और अधिकारियों के साथ बदसलूकी की । जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है